आप अपनी बीमा शिकायत दर्ज करने और केस अपडेट देखने के लिए हमारे मोबाइल एप्लिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं।

Register Insurance Complaints Online

Click to call on this toll free number Call 95136-31312

OR

Please fill the form below to connect with us

Thank You!



We received your complaint. Insurance Samadhan team will be in touch shortly.

बीमा शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करें

हमारे टोल-फ्री नंबर पर सम्पर्क करें. 9513631312

या

कृपया नीचे दिए फार्म को भरें और हमारी टीम आपको सम्पर्क करेगी.

Thank You!



We received your complaint. Insurance Samadhan team will be in touch shortly.

हम आपकी जीवन बीमा, स्वास्थय बीमा एवं जनरल बीमा से संबंधित शिकायतों का समाधान करते हैं

हम शिकायत निवारण और जागरूकता अभियान करते हैं.

प्रक्रिया

1

हमसे संपर्क करें

फॉर्म के माध्यम से अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ भरें
या
हमें हमारे टोल-फ्री नंबर
95136-31312 पर कॉल करें

2

बीमा संबंधित दस्तावेजों की कॉपी शेयर करें

कॉल पर हम आपके केस को सुनने के बाद आपसे इंश्योरेंस क्लेम संबंधित दस्तावेजों की कॉपी शेयर करने का अनुरोध करेंगे। कृपया तभी बीमा संबंधित दस्तावेजों की कॉपी शेयर करें।

3

केस लेने या न लेने की पुष्टि

आपके दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद हमारे बीमा विशेषज्ञों की सूचना के अनुसार हम केस लेने या न लेने की पुष्टि करेंगे।

4

रजिस्ट्रेशन

रु.500 रजिस्ट्रेशन फी के अलावा हम आपसे क्लेम रिज़ॉल्यूशन से पहले अतिरिक्त और कोई शुल्क नहीं लेते हैं। रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान होने के बाद हमारे विशेषज्ञ आपका क्लेम रिज़ॉल्व करवाने की प्रक्रिया में आपको मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे।

5

क्लेम रिज़ॉल्वड

आपका क्लेम रिज़ॉल्व होने के बाद हम आपसे केवल दो चीजों की उम्मीद रखेंगे
1) क्लेम अमाउंट पर 12% कमीशन + जीएसटी
2) और आपका अनुभव हमारे साथ कैसा रहा, इस विषय पर आपकी टिप्पणी।

प्रशंसापत्र

”मेरे मुवक्किल श्री वीएम जैन ने बिड़ला सन लाइफ से तीन पॉलिसी खरीदीं, लेकिन कभी भी एक पॉलिसी डॉक्यूमेंट या एक पॉलिसी नंबर भी प्राप्त नहीं किया। बीमा समधन ने बिड़ला सन लाइफ से संपर्क किया और कंपनी ने इस समस्या को समझा और एक एकल बैंक लेनदेन से पॉलिसी को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और मूल पॉलिसी लैप्स होने पर भी धनराशि स्थानांतरित कर दी। बीमा समाधन के लिए धन्यवाद, श्री वीएम जैन ने बीमा में अपना विश्वास पाया।”

पूनम जैन
सलाहकार, मैक्स जीवन बीमा

प्रशंसापत्र

”बीमा समाधन वास्तव में बीमा कंपनी से मेरी राशि का दावा करने में मददगार था क्योंकि यह मूर्खतापूर्ण कारण से खारिज कर दिया गया था और मैं वास्तव में काम बीमा समाधन टीम की सराहना और सराहना करता हूं।”

इंश्योरेंस समाधान

यह एक आन लाइन टैक्नोलॉजी प्लेटफार्म है जहां जीवन , स्वास्थ्य और जनरल बीमा के ग्राहक अपनी शिकायत को रजिस्टर करा सकते हैं. यह शिकायत मिस सैलिंग , फ्रॉड , क्लेम रिजेक्शन , क्लेम देरी और खराब सर्विस से संबंधित हो सकती है . बीमा सभी के लिए जरूरी है लेकिन कम जागरूकता होने के कारण , बीमा व्यवसाय में शिकायतें भी ज्यादा होती हैं. बीमा कंपनी आपकी शिकायत निवारण करना चाहती है यदि आप शिकायत को सही तरीके से रख सकें . इंश्योरेंस समाधान आपकी शिकायत को स्टडी कर , सारे डाक्यूमेंट्स के साथ प्रजेंट करती है जिससे आपकी शिकायत का निवारण हो सके .

हमारी सेवाएं

  • मिस सैलिंग या फ्रॉड की शिकार पब्लिक को पैसा दिलवाना
  • क्लेम रिजेक्शन के केस हैंडल करना
  • क्लेम को सही तरीके से फाइल करना
  • आपकी शिकायत को ओम्बुड्समैन , कंज्यूमर फोरम , लोक अदालत और बीमा कंपनी में रिप्रजेंट करना
  • बीमा कंपनी में सर्विस की परेशानी जैसे नामिनी बदलवाना
  • एन आर आई ग्राहकों को भारत में सुविधा .

सवाल जवाब

जैसे आप किसी डॉक्टर या वकील से सलाह लेते हैं वैसे ही हम सलाहकार हैं आपकी बीमा सम्बंधित शिकायतों के लिए . डाक्टर या वकील फीस लेकर काम करते हैं और हम काम करवाने के बाद फीस लेते हैं .

हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर पर क्लिक करें और अपना केस रजिस्टर कर सकते हैं .

हां , रजिस्टर करने के लिए रुपए ‌500 की फीस होती है , हमारी टीम रजिस्ट्रेशन के बाद आपसे संपर्क करेगी .

यह केस पर निर्भर करता है . 90 दिन से 180 दिन का समय लगता है . यदि केस कंज्यूमर कोर्ट या ओम्बुड्समैन के पास जायेगा तो केस दी गई डेट्स पर निर्भर होता है .

नहीं , हम जीवन , स्वास्थ्य और जनरल सभी प्रकार के केस हैंडल करते हैं .

आपका पैसा आपकी बैंक में क्रेडिट के बाद हम आपसे 12% + GST की सक्सेस फीस लेते हैं , उदाहरण के तौर पर यदि हमने आपको एक लाख रुपए दिलवाये तो हमारी फीस होगी रुपए 12,000/- + 18% GST. यदि आपकी शिकायत पेसे दिलवाने से संबंधित नहीं है तो हम एक सर्विस फीस लेते हैं .यह फीस रुपए 1000 से रुपए 10000 तक हो सकती है .

हमारे पास एक्सपर्ट की टीम है , जिनके पास पचास सालों का संयुक्त अनुभव है . हमारी टीम ने पिछले 18 महीनों में 13000 से ज्यादा केस साल्व करें हैं .

इन्श्योरेन्स समाधान एक आनलाइन प्लेटफार्म है और कहीं से भी शिकायत रजिस्टर की जा सकती है. हमारा रजिस्टर्ड आफिस दिल्ली में है .

आपका आनलाइन सहयोग चाहिए होता है मिलने की आवश्यकता नहीं होती है . यदि आप का केस ओम्बुड्समैन या कंज्यूमर कोर्ट में जाता है तब आपकी उपस्थिति अनिवार्य है .

हमारा पता क्षशहैऐ
इंश्योरेंस समाधान
ए-31, दूसरी फ्लोर,
इन्फ्रालाइन टावर,
सेक्टर 3, नोएडा - 201301 फोन : 95136-31312
इमेल : corporate@insurancesamadhan.com