होम पेज » एन आर आई सर्विस

एन आर आई पॉलिसी होल्डर्स को सर्विस

यदि आप विदेश में रहते हैं और भारतीय बीमा कंपनी के साथ आपका बीमा है और आप भारत में अपना प्रतिनिधित्व चाहते हैं तो आज ही बीमा समाधान से सम्पर्क करें .

आज ही रजिस्टर करें

NRI insurance services india

वास्तविक समाधान इंश्योरेंस समाधान

इंश्योरेंस समाधान बीमा सम्बंधित शिकायतें जैसे क्लेम सेटलमेंट , लैप्स बीमा , धोखे से बेचना , फ्रॉड और एन आर आई सर्विस में डील करती है.

आज ही सम्पर्क करें

शिकायत निवारण


life insurance complaints

जीवन बीमा में शिकायतें

भारत में सन् 2001 में बीमा व्यवसाय प्राइवेट किया गया और आज 24 कम्पनी जीवन बीमा व्यवसाय में हैं . पिछले 20 सालों में व्यापार 16% वृद्धि से बढ़ रहा है. लेकिन जैसे जैसे व्यापार बढ़ा , साथ ही साथ अनेक प्रकार की मिस सेलिंग , फ्रॉड और भ्रामक वायदों के कारण समस्या भी बढ़ रही है . इस समस्या के कारण पब्लिक का विश्वास कम हो रहा है और पब्लिक का पैसा भी फंस रहा है. इन समस्याओं को रोकने के लिए रैगुलेटर आइ आर डी ए ने बहुत नियम बनाए हैं जैसे के वाई सी , थर्ड पार्टी पेमैंट, बेचने वालों के लिए नियम आदि. बीमा कम्पनी को भी शीघ्र शिकायत निवारण के लिए आचार संहिता दी गई है जिनका पालन जरूरी है. रैगुलेटर ने भी एक सैनटरलाइजड सिस्टम बनाया है जैसे आइ जी एम एस शिकायतों के रजिस्ट्रेशन के लिए और ओम्बुड्समैन निवारण के लिए. इंश्योरेंस समाधान एक प्राइवेट कोशिश है और आइ आर डी ए से रैगुलेटड नहीं है लेकिन कोशिश यही है कि आप की शिकायतों कि निवारण कर बीमा निवेश में पब्लिक का विश्वास बढ़े..

आज ही रजिस्टर करें

टैस्टिमोनियल

”मेरे क्लाइंट श्री जैन को बिरला सनलाइफ इन्श्योरेन्स की 3 पॉलिसी बेची गई थी, पर जैन साहब के पास सिवाय बैंक एंट्री के और कोई जानकारी नहीं थी . बहुत कोशिशों के बाद भी जैन साहब ने इन्श्योरेन्स समाधान को कांटेक्ट किया और इन्श्योरेन्स समाधान ने न केवल पॉलिसी दिलवाई ,साथ में पैसे भी दिलवाये . ”

Poonam Jain
Advisor, Max life insurance

टैस्टिमोनियल

”मेरे पेरेंट्स आजमगढ़ में रहते हैं .मेरी मां के आंखों का इलाज वाराणसी में हुआ था और करीब एक लाख का खर्च हुआ . मैंने अपनी बीमा कंपनी में क्लेम सबमिट किया पर सात महीने तक बीमा कंपनी वाले भटकाते रहे . आखिर हमने इन्श्योरेन्स समाधान को सम्पर्क किया और उनके सुझावों पर काम करके हमें अपना क्लेम मिला. इंश्योरेंस समाधान को धन्यवाद .”

Sunil Kumar
Insurance agent

टैस्टिमोनियल

”इंश्योरेंस समाधान को धन्यवाद , उन्होंने हमारे दो हैल्थ इन्श्योरेन्स क्लेम दिलवाने में मदद की.”

Sneha Chaudhary
Housewife

टैस्टिमोनियल

”मैं तो अपने पैसे भूल ही गया था क्योंकि सभी ने बोला था कुछ नहीं हो सकता. फिर मैं इन्श्योरेन्स समाधान से मिला और अपने डूबे पैसे को निकाल पाया.”

Sanju Pathak
Businessman

टैस्टिमोनियल

”इंश्योरेंस समाधान को शुक्रिया , उन्होंने हमारे रिजेक्टेड क्लेम को अपनी मेहनत से दिलवाया.”

प्रश्न

इंश्योरेंस समाधान में, हम इंश्योरेंस से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान ढूंढते हैं जिसमें व्यपगत इंश्योरेंस पॉलिसी, मामले के निपटान में सहायता, इंश्योरेंस धोखाधड़ी के मामले में दावा वसूली, अनिवासी भारतीयों को उनकी नीतियों की सर्विसिंग में सहायता, और बहुत कुछ शामिल हैं।

कृपया "रजिस्टर" बटन को दबायेऔर अपनी जानकारी दे. हमारे ग्राहक सेवा टीम आपको फ़ोन करके आपकी समस्या समझेगी. आप उनको कृपया अपनी शिकायत की जानकारी दीजियेगा. हमारा तकनिकी प्लेटफार्म आपसे साझा करेगा अगर हम आपकी शिकायत ले सकते हैं. अगर आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाती है तो आपको "लाग इन " और पासवर्ड मिलेगा , आपको लॉगिन बटन को दबा के अपनी जानकारी भर के आप रजिस्ट्रेशन फीस दे सकते हैं. आपकी फीस पेमेंट के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

हम आपकी शिकायत समझने के बाद आपकी सहायता करते हैं शिकायत को इन्शुरन्स कंपनी, इरडा , ओम्बड्समैन और कंस्यूमर कोर्ट के शिकायत विभाग मैं दर्ज़ करवाने मै.

आपको हर हफ्ते जानकारी मिलती रहेगी.

रेगसिट्रेशन फीस ५०० रूपए है (GST) के साथ.

हम १२% लेते हैं (gst ) के साथ जब क्लेम अमाउंट आपके पास आ जाता है , जैसे की अगर १ लाख क्लेम अमाउंट आने पर, हम १२००० प्लस १८% gst लेते हैं.

केस कितना मजबूत है. सब उसपर है. अधिकतर शिकायतो मैं 15 -30 दिन मैं इन्शुरन्स कंपनी क्लेम दे देती हैं परन्तु अगर कंप्लेंट ओम्बड्समैन मैं या कंस्यूमर कोर्ट मैं जाती है तोह 3 -6 महीने लग जाते हैं. ओम्बड्समैन और कंस्यूमर कोर्ट की तारीख को टाइम लग सकता है.

आपकी कंप्लेंट अगर ओम्बड्समैन जायेगी तोह आपको एक बार हियरिंग के लिए जाना होगा।

हस्पताल मैं भर्ती हनी से 30 दिन जो भी बिमारी और दवाइयों मैं खर्चा हुआ है और 60 दिन बाद का खर्चा भी पालिसी मैं कवर होता है। हम आपकी मदद करेंगये इस क्लेम को लेने मैं। हम 1000 रुपये फीस लेंगे क्लेम आने के बाद.

हर इन्शुरन्स कंपलनय आपको 15 दिन देती है जिस दिन आपके पास इन्शुरन्स पालिसी आती है , आप पालिसी को पढ़ और समझ सकते हैं और अगर आप पालिसी नहीं रखना चाहते तोह आप वापिस कर सकते हैं , आपको पूरा प्रीमियम वापिस मिल जाएगा. कृपया पालिसी रेसेप्ट पर अपने हस्ताक्षार दिनाक के साथ रखिएगा. हम आपकी पालिसी फ्री लुक समय मैं वापिस दिलवाने मैं मदद करेंगे और कोई फीस नहीं लेंगे.